गुरुवार, 31 दिसंबर 2009

नया साल

उम्र से तजुर्बा नहीं होता, तजुर्बे से उम्र होती है
ज़िन्दगी सालों में नहीं, चंद लम्हों में बसर होती है

खुदा करे आपको ये लम्हे खूब मिलें
नए साल में नए तजुर्बे भी मिलें
जिनकी ख्वाहिश है बेपनाह आपको
वो लोग, वो राहें, वो मंज़र ज़रूर मिलें

बुधवार, 25 नवंबर 2009

मुंबई

ज़रूर कुछ ख़ास है आसमान पर कोई नज़र आया है
झिलिमिल ऑंखें लिए चाँद आज मुस्कुराया है

पिछले कुछ दिनों में बिछ्ढ गए कई अपने पराये
देखो तो सभी को एक चेहरा नज़र आया है

भीगी एक आंख लगता है जैसे सुबक रही हो
बेवजह यूँ जुदा होने का मुकद्दर किसने बनाया है

कालिख असमान की मिट जायेगी, धुल जाएगा अँधेरा भी
कैसे भरेगा मगर वो घाव जो ताज की रूह पर लगाया है

किस से शिकायत करूँ इंसान क्यूँ दरिंदा हुआ "राजीव"
उसको भी तो आख़िर मेरे खुदा ने ही बनाया है

रविवार, 1 नवंबर 2009

हे ईश्वर

हे ईश्वर मेरे देश का ये क्या हाल बना दिया
सभ्यता के प्रतीक को कैसा असभ्य बना दिया

ज्ञान की धरती पर मूर्खता विद्धमान है
कलयुग की बेला में दानवीय कोहराम है
भले लोगों के लिए जगह नहीं बाकी
पग पग पर यहाँ दुष्टता विराजमान है
कौन चलेगा सत्य और धर्म के मार्ग पर
बुद्धि के ऊपर बल का हो रहा मान है
खोटे सिक्कों पर आत्मा लुट रही है
जाने क्या बनाया तूने,कहने को इंसान है
सोने की चिड़िया को काला कौआ बना दिया
हे ईश्वर मेरे देश का ये क्या हाल बना दिया
सभ्यता के प्रतीक को कैसा असभ्य बना दिया

प्रगती के नाम पर रोटी को तरस रहे हैं
छोटे छोटे बच्चे माँ बाप का पेट भर रहे हैं
कहते हैं घर जिसको बड़ा बेहूदा मज़ाक है
एक दीवार पर चिपके पन्नी के लिफाफे हैं
सडकों पर बिस्तर है और कूडे में बिखरा खाना
उस पर रात-बे-रात कुछ लोग उन्हें कुचलते हैं
तन तो कब का सूख गया, मन भी है मुरझाया
यमराज के पास वक्त नहीं इसीलिए बस जीते हैं
इन भले लोगों को क्यूँ गाँव से शहर भेज दिया
हे ईश्वर मेरे देश का ये क्या हाल बना दिया
सभ्यता के प्रतीक को कैसा असभ्य बना दिया

रिक्शावाला, टैक्सीवाला, सेठ, बाबू, अफसर
सब एक जैसे हो गए हैं, चडा है भूत सभी पर
ज़ुबान पे चिपके भद्दे अल्फाजों के साथ साथ
मुंह में भरा गुटका थूकें वो सड़क पर
पल भर का भी सब्र नहीं, मैं आगे तुम पीछे
ज़रा सी देर में कूद जाते हैं एक दूसरे पर
छोटे से चौराहे पर चक्रव्यहू बन जाता है
मानो घर नहीं, जाना है किसी युद्ध पर
पैदल चलना ही ठीक था, क्यूँ पहिया बना दिया
हे ईश्वर मेरे देश का ये क्या हाल बना दिया
सभ्यता के प्रतीक को कैसा असभ्य बना दिया

हैवानियत भी कांपी होगी सुन कर ये समाचार
महज़ तीन साल की बच्ची का कर दिया बलात्कार
क्या माया है तेरी क्यूँ चुप चाप बस देखता है
कभी माँ, कभी बहिन, कभी बेटी का अनादर
दे दो एक ऐसा वरदान की दुबारा ये गुनाह न हो
भस्म हो जाए वहीं जो डाले किसी असहाय पर बुरी नज़र
सब्र की हद पार हो गई है, द्रोपदी विवस्त्र हो गयी है
उतर आओ अब धरती पर, मत बरपाओ इतना कहर
किस विधान से इस युग को इतना निर्दयी बना दिया
हे ईश्वर मेरे देश का ये क्या हाल बना दिया
सभ्यता के प्रतीक को कैसा असभ्य बना दिया

क्या चलता होगा इनके दिमाग़ में
खून करते हैं लोग बात बात में
कभी ज़मीन, कभी पैसा, कभी इश्क
मार देते हैं कभी जात के अभिमान में
धर्म की आग काफ़ी नहीं जैसे जलाने को
एक नई भूख लगी है हर गाँव और शहर में
क्यूँ इनको इतनी समझ नहीं दी की देर सबेर
हर अच्छे बुरे का हिसाब होगा इसी जहान में
और बच जायेंगे जो इस ज़मीन के क़ानून से
हिसाब चुकायेंगे ज़रूर वो सच्चे दरबार में
बुद्ध के बगैर आंगुलिमल को क्यूँ जनम दे दिया
हे ईश्वर मेरे देश का ये क्या हाल बना दिया
सभ्यता के प्रतीक को कैसा असभ्य बना दिया

हे ईश्वर मेरे देश का ये क्या हाल बना दिया
सभ्यता के प्रतीक को कैसा असभ्य बना दिया

शुक्रवार, 16 अक्तूबर 2009

खुशियाँ

कहीं ढूँढने से नहीं मिल जाती हैं खुशियाँ
अपने ही आस पास मिल जाती हैं खुशियाँ

गर यकीन न हो तो इसे आज़मा कर देखना
अपनी मुस्कराहट में छुपी मिल जाती हैं खुशियाँ

मुमकिन है गुस्ताखी हमारी हो और सज़ा भी
एक झूठ में मगर कितनी मिल जाती हैं खुशियाँ

क्या ज़रूरी है हर रिश्ता प्यार का आईना बने
दुश्मनों से भी कभी कभी मिल जाती हैं खुशियाँ

ये साया तो नहीं कि सिर्फ़ रौशनी में नज़र आए
ज़िन्दगी की हर धूप छाओं में मिल जाती हैं खुशियाँ

औरों की ख़बर नहीं ये तो अपना हिसाब है
बाँट लेने से और ज़्यादा मिल जाती हैं खुशियाँ

अगर फ़िर भी न मिलें तो अपनी यादों में ढूँढना
आंसुओं में भी कभी कभी मिल जाती हैं खुशियाँ

कहते नहीं किसी से "राजीव", वर्ना हकीकत ये है
ख्वाबों में हमें अक्सर मिल जाती हैं खुशियाँ

शनिवार, 19 सितंबर 2009

फासले

"कुछ पल हर पल गुज़र जाते हैं, वक्त के दायरे भी कम हो जाते हैं
वो जो सहारा थे कभी, एक याद बन कर रह जाते हैं
जब पास थे हमारे, हम दूर थे उनसे
अब याद हमें जब आते हैं, इस उम्र के फासले बढ़ जाते हैं"