बुधवार, 25 नवंबर 2009

मुंबई

ज़रूर कुछ ख़ास है आसमान पर कोई नज़र आया है
झिलिमिल ऑंखें लिए चाँद आज मुस्कुराया है

पिछले कुछ दिनों में बिछ्ढ गए कई अपने पराये
देखो तो सभी को एक चेहरा नज़र आया है

भीगी एक आंख लगता है जैसे सुबक रही हो
बेवजह यूँ जुदा होने का मुकद्दर किसने बनाया है

कालिख असमान की मिट जायेगी, धुल जाएगा अँधेरा भी
कैसे भरेगा मगर वो घाव जो ताज की रूह पर लगाया है

किस से शिकायत करूँ इंसान क्यूँ दरिंदा हुआ "राजीव"
उसको भी तो आख़िर मेरे खुदा ने ही बनाया है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें